Latest Event Updates
उमेश ने कोलकाता की हार के लिए गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को ठहराया दोषी
कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने हैदराबाद के हाथों कल टी20 में मिली हार के लिए गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को दोषी ठहराया। यादव ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजों ने काफी रन दिए। सभी महंगे साबित हुए। हमें शुरूआती विकेट भी जल्दी नहीं मिले। इसकी वजह से ही हम हारे। आपको शुरूआती विकेटों की जरूरत होती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी
चैम्पियन ट्राफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। दरअसल, भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बना हुआ है जबकि जून में चैम्पियंस ट्राफी बरकरार रखने के इरादे से खेलने जा रही भारतीय टीम न्यूजीलैंड को एक पायदान नीचे धकेलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है ।
गावस्कर ने कहा- रांची टैस्ट में विराट कोहली ने की थी यह गलती
भारत और ऑस्ट्रेलिया रांची में खेला गया तीसरा टैस्ट में उतार-चढ़ाव को देखकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के टीम चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उन्होंने विराट कोहली पर उंगली उठाते हुए कहा कि जब नंबर 6 और 7 पर भारतीय टीम अश्विन और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों की बल्लेबाजी कर सकते हैं और 8वें नंबर जडेजा भी रन बना सकते हैं, को टीम को 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज का फॉर्मूल अपनाना चाहिए। सोमवार को भारत को 5वें गेंदबाज की कमी महसूस हुई। मैं यह नहीं कह रहा कि 5वां गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर देता लेकिन वह कठिन मेहनत कर रहे तेज गेंदबाजों को विराम जरुर देता। उमेश और इशांत ने दिल से गेंदबाजी की।
BCCI ग्रेड का एेलान- मालामाल होंगे ये भारतीय क्रिकेटर, रैना नहीं बना पाए जगह
बीसीसीआई ने अपने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा बुधवार को कर दी। कप्तान विराट कोहली सहित सात खिलाड़ियों को ग्रेड ए में जगह दी गई है। रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन का फायदा बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन तीनों क्रिकेटर्स को ग्रेड ए में विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे के साथ जगह दी है। ग्रेड ए के खिलाड़ी को सालाना दो करोड़ रुपए बीसीसीआर्इ से मिलते हैं। इस राशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है। पहले यह रकम सालाना एक करोड़ रुपए थी। वहीं रैना इनमें से किसी भी ग्रेड में अपनी जगह नहीं बना पाए।
ग्रेड ए: विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय।
ग्रेड बी: रोहित शर्मा, केएल राहुल, भवुनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ग्रेड सी: शिखर धवन, अंबाती रायडु, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, आशीष नेहरा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत।
होटल में ऐसा WELCOME देख घबरा गया ये ऑस्ट्रेलियाई, कर बैठा ये हरकत
भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टैस्ट मैच धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार 25 मार्च से शुरू होगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंच गई है। होटल में इन खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैरान रह गए।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स जैसे ही कांगड़ा एयरपोर्ट से जब होटल पहुंचे। तभी आईटीसी के कर्मचारियों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान तिलक लगाने के लिए जैसे ही एक महिला थाली लेकर सामने खड़ी हुई, इस ऑस्ट्रेलिया का यह स्पोर्टस मैबेंर काफी डर गया और उसने अपने हाथ ऊपर कर दिए। शायद वो भारतीय परंपरा के इस तरीके को समझ नहीं पाया था। हालांकि हाथ ऊपर करने के दौरान वो मुस्कुरा भी रहा था।
भारतीय सरजमीं पर कोहली के नाम दर्ज हुआ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड
यहां खेले गए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 333 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 441 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआती ओवरों में ही लडख़ड़ाती नजर आई।
शुरुआती झटके लगने के बाद टीम संभल नहीं पाई और पूरी टीम दूसरी पारी में 107 रनों पर ऑलआउट हो गई, लेकिन इस ऐतिहासिक हार के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
स्मिथ ने विराट सेना को हराकर लिया 17 साल पुराना बदला
ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट में भारत को 333 रनों से हराकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है। जीत के लिए मिले 431 रन का पीछा करते हुए मैच के तीसरे ही दिन भारत की पारी 107 रन पर सिमट गई। भारत की साल 2012 के बाद घर में पहली टेस्ट हार है। इससे पहले उसे इंग्लैंड ने 2012 में हराया था।
पुणे टेस्ट में लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफी ने दूसरी पारी में 35 रन देकर छह विकेट झटके। इस तरह से उन्होंने पुणे टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में लगातार 19 टेस्ट में अजेय रहने का सफर भी थम गया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 17 साल बाद भारत से हिसाब चुकता कर दिया है।
- ← Previous
- 1
- 2
- 3
- 4
- Next →